संभल, अक्टूबर 4 -- बबराला के बाबूराम सिंह इण्टर कॉलेज में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन बालक और बालिका वर्ग में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य जगन्नाथ सिंह एवं डॉ. फरहा हाशमी, डायरेक्टर आरपीएस पब्लिक स्कूल, जुनावई द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में बबराला, जुनावई, चन्दौसी और सम्भल के सीनियर, जूनियर व सब जूनियर टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में कुल 24 और बालिका वर्ग में 24 टीमों ने प्रतिस्पर्धा की। सीनियर अंडर-19 में चन्दौसी और बबराला का मैच टाई रहा, जूनियर अंडर-17 और सब जूनियर अंडर-14 में बबराला विजयी रही। बालिका वर्ग में सीनियर अंडर-19 में बबराला और चन्दौसी का मैच टाई रहा, जबकि जूनियर और सब जूनियर में बबराला की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के चयनकर्ताओं के रूप में राकेश कुमार दिनकर, चंद्रप्रकाश ज्योयाम, श्र...