संभल, जून 29 -- गर्मी और उमस भरे मौसम में बबराला कस्बा व आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट गहराता जा रहा है। अनियमित विद्युत आपूर्ति और लगातार हो रही कटौती से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीते कई दिनों से बिजली की आपूर्ति नियमित नहीं हो रही है। दिन हो या रात, कभी भी बिजली गुल हो जाती है। इसके अलावा लो वोल्टेज की समस्या ने भी लोगों की नींद और दिनचर्या दोनों में खलल डाल दी है। नगर क्षेत्र के निवासी दिनेश कुमार, नीरज, राकेश कुमार और रवि ने बताया कि भीषण गर्मी में घरों में पंखे और कूलर भी काम नहीं कर पा रहे। सबसे ज्यादा परेशानी घरों में रह रही महिलाओं और बच्चों को हो रही है। कई बार बिजली घंटों तक नहीं आती। अधिशासी अभ...