संभल, अगस्त 29 -- बबराला के गंगा घाट पर गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विशेष पूजन और आरती का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में डीएफओ प्रीति यादव अपने परिवार सहित मुख्य यजमान के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम का आयोजन समिति अध्यक्ष अतुल गोयल के संरक्षण में संपन्न हुआ। पूजन और आरती के बाद पुरोहित सत्यम मिश्रा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें अध्यक्ष अतुल गोयल ने 5 किलो का केक काटा और संक्षिप्त जलपान की व्यवस्था की। इस अवसर पर कार्तिक गोयल ने प्रीति यादव को गंगा जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया, जबकि डिम्पल ने उन्हें पटका पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में वन विभाग ब्रजमोहन, सोनू गोयल, अमित कुमार, प्रीतम राम, उमेश वार्ष्णेय, भगवान सिंह, सजल अग्रवाल, विवेक मास्टर, बाबा सीताराम, बाबा अभिरामदास, ओमवीर नंदी, सतेंद्र गौतम, योग...