संभल, नवम्बर 3 -- गुन्नौर। बबराला गंगा घाट राजघाट पर कार्तिक मास के पावन अवसर पर रविवार को रोटरी क्लब द्वारा गंगा घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर घाट का वातावरण भक्तिमय हो उठा। देवठान को लेकर गंगा माता की आराधना के साथ दुग्धाभिषेक, 101 दीपों का दीपदान, वस्त्र वितरण, ब्राह्मण भोजन तथा मनमोहक आतिशबाजी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतुल गोयल भोला भैया ने की। उन्होंने कहा कि गंगा आरती केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता, श्रद्धा और एकता का संदेश देने का माध्यम है। इस आयोजन में रोटरी क्लब के सदस्य रो. राहुल कुमार , रो. गिरीश अग्रवाल, रो. आलोक चौधरी, रो आरके अग्रवाल, रो संदीप लोहिया, रा आलोक गुप्ता, रो सचिन अग्रवाल, रो गौरव अग्रवाल, रो रीतेश, रो महेश अग्रवाल, रो अनुराग, रो शिवओम, रो समीर बंसल, रो विक...