संभल, नवम्बर 14 -- गुन्नौर। बबराला में गुरुवार शाम को जीएसटी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार किराना स्टोर पर छापेमारी की। अचानक हुई इस छापेमारी से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जीएसटी टीम करीब तीन घंटे तक दुकान पर मौजूद रही, इस दौरान टीम ने स्टॉक और खरीद-बिक्री के दस्तावेजों की गहन जांच की। टीम वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से यह कार्रवाई कर रही थी। छापेमारी के दौरान दुकान के आसपास कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए। हालांकि अब तक टीम की ओर से आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। स्थानीय व्यापारिक वर्ग में चर्चा है कि विभाग कर चोरी या अनियमित बिलिंग की जांच कर रहा है। जीएसटी टीम की मौजूदगी से पूरे बबराला बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...