संभल, मई 11 -- रामा कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को भारतेंदु नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा आयोजित दस दिवसीय रंग पाठशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। यह प्रशिक्षण 19 मई तक चलेगा और इसका मुख्य विषय है हमारी लोकनाट्य कला - रामलीला। इस अवसर पर जिला संयोजक डॉ. ममता राजपूत ने बताया कि यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है, जिसमें संभल जिले के अंतर्गत बबराला को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को रामलीला की पारंपरिक विधाओं जैसे समरसता, राम-भरत मिलन, शबरी संवाद और केवट प्रसंग से अवगत कराया गया। कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को लोकनाट्य की गहराई, भाव-भंगिमा और मंचीय प्रस्तुति की बारीकियां सिखाई जाएंगी। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागी कलाकारों को संस्कृति विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान ...