संभल, अगस्त 5 -- प्राचीन खेरेश्वर मंदिर और आश्रम को चोरों ने बीती रात निशाना बनाते हुए मंदिर का घंटा और दान पात्र चुरा लिया। इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है और मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। आश्रम में रह रही मुन्नी देवी, पत्नी स्वर्गीय महेंद्र सिंह निवासी बाघऊ ने पुलिस चौकी बबराला में दी गई तहरीर में बताया कि वह मंदिर आश्रम में ही सो रही थीं। देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और वहां से घंटा व दान पात्र उठा ले गए।दचोरी की आवाज सुनकर भी वह डर के मारे शांत रहीं और सुबह होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...