भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में मंगलवार की रात हुई फायरिंग व चाकूबाजी की घटना में शामिल एक आरोपी गुलशन को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। घटना में संलिप्त गुलशन के दूसरे साथी हिमांशु की पुलिस तलाश कर रही है। घटना के बाद से ही वह फरार है। बुधवार को एसएसपी हृदय कांत भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने थानेदार से घटना की पूरी जानकारी ली और जरूरी बिंदुओं पर जांच, अनुसंधान के साथ ही कार्रवाई का भी निर्देश दिया। जख्मी युवक सोनू के परिजन के बयान पर केस दर्ज किया गया है। जख्मी युवक के पिता का कहना है कि हिमांशु के कहने पर गुलशन ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना में जख्मी युवक और आरोपी आपस में दोस्त हैं। नशी...