भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बबरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग बच्ची से शनिवार को दुष्कर्म की घटना हुई। घटना को लेकर बच्ची के पिता ने केस दर्ज कराया। घटना को लेकर केस दर्ज करने के बाद नामजद अभियुक्त मो. साकिब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया। वहां से फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जांच के लिए नमूना एकत्रित किया। पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई। एसएसपी हृदय कांत ने इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर पीड़िता को न्याय दिलाने का निर्देश अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को दिया है। कांड के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी-2 राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन किया गया जिसमें बबरगंज थानेदार रवि शंकर कुमार, एसआई अनिशा राज, एसआई शुभम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।

हि...