भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बबरगंज थानेदार एसआई रविशंकर कुमार सहित कई पदाधिकारियों का पुलिस मुख्यालय ने अन्य जिले में तबादला कर दिया है। जिन पदाधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें रविशंकर का आरा, समीर कुमार डे का गोपालगंज, शिवलाल टुडू का मुंगेर, विरेंद्र राय का नवादा, शिवजी पासवान का सीतामढ़ी, विमला देवी का शेखपुरा, रघुनाथ राय का मुंगेर, अरविंद कुमार शर्मा का मधुबनी, शंभू प्रसाद का पटना, अविनाश यादव का समस्तीपुर, जीउत साह का मुजफ्फरपुर, चंद्रमा सिंह का औरंगाबाद, अशोक कुमार सिंह का औरंगाबाद, दीनानाथ महतो का दरभंगा, संजय कुमार सिंह का समस्तीपुर, अजय कुमार सिंह का मुजफ्फरपुर, लाल बाबू चौधरी का गोपालगंज, रामजन्म पांडेय का मुजफ्फरपुर, गंगा राम किश्कू का वैशाली तबादला किया गया है। कई पदाधिकारियों का सेवा निकटता के आधार पर ग...