मेरठ, नवम्बर 18 -- दौराला थाना क्षेत्र के बफावत गांव में युवती से छेड़छाड़ को लेकर सोमवार सुबह बवाल हो गया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने युवती पक्ष पर हमला कर दिया। बीच सड़क पर मारपीट की और धमकी दी। बवाल में 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को दौराला सीएचसी पहुंचाया। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस जांच में लगी है। घटना की वीडियो भी वायरल हो गया है। बफावत निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार सुबह वह काम करने खेतों पर गया था। बेटी घर पर अकेली थी। पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ की। विरोध पर मारपीट की और आरोपी धमकी देकर फरार हो गया। परिजन घर पहुंचे तो युवती ने इस बारे में बताया। युवती के परिजनों ने आरोपी के घर पहुंचकर शिकायत की। इसी बात पर दोनों पक्ष आमने सामने...