वाराणसी, सितम्बर 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता मानससरोवर स्थित श्री रामतारक आंध्र आश्रम में 39वें श्रीगणेश नवरात्र महोत्सव के समापन अवसर पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आकर्षक रूप से सजाए गए रथ पर गणेशजी की प्रतिमा को विराजमान कराया गया। आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वीवी सुंदर शास्त्री ने नारियल फोड़ कर शोभायात्रा प्रारंभ की। शोभायात्रा आश्रम से निकलकर नारद घाट, पांडेय हवेली, सोनारपुरा, भेलूपुर होते हुए हरिचंद्र घाट, हनुमान घाट, केदार घाट से क्षेमेश्वर घाट पहुंची। यहां गंगाजी की पूजा अर्चना की गयी। तत्पश्चात गणेश प्रतिमा को वापस आश्रम में मंडप पर स्थापित किया गया। इस शोभायात्रा में अनेक स्थानों पर भक्तों ने पूजा आरती के बीच भगवान के रथ पर फूलों की वर्षा की। रास्ते भर भक्त गणपति बप्पा मोरिया का घोष करते, नाचते-गाते चल रहे थे। पूरे रास...