बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- बप्पा की विदाई पर झूम उठा सोहसराय, गाजे-बाजे संग उमड़ा आस्था का सैलाब रातभर मेले का लोगों ने उठाया आनंद, सुरक्षा के दिखे व्यापक इंतजाम भक्तों ने लगाए गणपति बप्पा मोरया के जयकारे फोटो : मेला 01 : सोहसराय रांची रोड पर मंगलवार की रात विसर्जन जुलूस में शामिल नाचते गाते भक्तों की भीड़। मेला 02 : ट्रक पर निकाली गयी गणपति बप्पा की प्रतिमा। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सोहसराय इलाके में मंगलवार की रात गणपति बप्पा की विदाई धूमधाम और भक्तिभाव से की गयी। विसर्जन यात्रा निकलते ही पूरा इलाका भक्ति और उल्लास से सराबोर हो उठा। प्रतिमाओं को ट्रैक्टर और गाड़ियों पर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। गाजे-बाजे की थाप, डीजे की धुन और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा। सड़कों पर मुंबई के गणपति उत्सव का नजारा रहा। गाजे-बाजे संग...