फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- शमसाबाद, संवाददाता। बारात में घराती और बारातियों के बीच बारात चढ़ने के बाद जो दो दिन पहले झगड़ा हो गया था उसमें नाराज होकर दूल्हा बगैर शादी की रस्म पूरी किए लौट आया था। ऐसे में दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों ने बातचीत की। इस पर बात बन गयी। दूल्हा हंसी-खुशी दुल्हन के घर पहुंचा जहां भांवरे पड़ी और फिर इसके बाद दूल्हा दुल्हन को विदा कराकर घर ले आया। एक युवक की बारात दो दिन पहले मोहम्मदाबाद कोतवाली के एक गांव में गई थी। जहां बारात चढ़ने के बाद घराती और बारातियों के बीच मारपीट हो गयी थी। इससे नाराज होकर दूल्हा बगैर शादी किए हुए घर चला आया था। इस पर दुल्हन के घर वाले परेशान हो गए। दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों ने बिगड़ती स्थिति पर बैठकर बातचीत की। दूल्हे को समझाया जिस पर दूल्हा मान गया और फिर दूल्हा शुक्रवार को दुल्...