देहरादून, अक्टूबर 12 -- देहरादू। बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा दो अक्तूबर को विजयदशमी पर दून के परेड ग्राउंड में आयोजित किए गए 78 वें दशहरा उत्सव के दौरान खराब हुई घास को ठीक करने का काम दशहरा कमेटी ने शुरू कर दिया है। रविवार को कमेटी के प्रधान संतोख सिंह नागपाल की मौजूदगी में परेड ग्राउंड की व्यवस्था को सुचारु करने के लिए वहां पर कारीगरों द्वारा नई हरी घास लगवाई जा रही है। कमेटी प्रधान ने बताया कि समिति अपने प्रयासों से परेड ग्राउंड में सफाई कार्य करवा रही है। जिस जगह पर रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले और लंका दहन किया गया था वहां पर स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई गई घास को भी नुकसान पहुंचा था। इसी जले हुए हिस्से की घास को दुबारा से बिछाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...