बक्सर, जनवरी 3 -- पेज-03 के लिए दुकान की तिजोरी काटने के दौरान ग्रामीणों ने हवाई फायर किया ग्रामीणों के प्रतिरोध के बाद अंधेरे का लाभ उठाकर चोर भाग निकले फोटो :-12, कैप्सन :- शनिवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों की भीड़ राजपुर संवाददाता। धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी बाजार स्थित एक बर्तन एवं ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़ चोरों ने नगदी समेत हजारों रुपए के सामान की चोरी कर ली। चोर जब दुकान सेफ तोड़ रहे थे। उस वक्त ग्रामीणों की नींद खुल गई। लोगों ने हवाई फायरिंग भी की। ग्रामीणों के जगने पर चोर भाग निकले। इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार कमलेश सेठ हर दिन की तरह शुक्रवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। ठंड के कारण रात का सन्नाटा पसरने के साथ ही अज्ञात चोर बाजार में पहुंचे। चोरों ने ...