जमशेदपुर, फरवरी 25 -- पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को उन्होंने दोमुहानी घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर अपने कदमा स्थित आवास पर बैठक की। उन्होंने दोमुहानी संगम घाट का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, आयोजन स्थल के चयन एवं अन्य तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफलता को लेकर निर्देश जारी किए। बन्ना गुप्ता पिछले चार वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर स्वर्णरेखा आरती का आयोजन करते हैं। आरती के दौरान आतिशबाजी और पुष्पवर्षा की जाती है। उसके पहले नदी पूजन का आयोजन होता है। 50 हजार निमंत्रण कार्ड का हो रहा वितरण बैठक को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए मां स्वर्णरेखा का निमंत...