रामनगर, मई 29 -- रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग के जंगल में एक बाघ का शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव को नष्ट कर दिया गया है। गुरुवार को डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि गश्त टीम को बन्नाखेड़ा रेंज में एक वयस्क नर बाघ का शव दिखाई दिया। सूचना पर वह खुद मौके पर गए। बाघ के अंग सुरक्षित थे। हालांकि दूसरे बाघ के नाखूनों के निशान उसके शरीर पर थे। इससे बाघ की आपसी संघर्ष में मौत होने की आशंका है। घटनास्थल पर किसी शिकारी गतिविधि या बाहरी हस्तक्षेप के प्रमाण नहीं मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...