आदित्यपुर, जून 17 -- आदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्रअंतर्गत एनआईटी रोड स्थित एक दुकान के अंदर दुकानदार द्वारा आत्महत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मृतक की शिनाख्त जयप्रकाश शर्मा के रुप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 51 वर्ष बताई जाती है। घटना की आज प्रातः समय तब हुई, जब स्थानीय दुकानदारों ने बंद दुकान के शटर के नीचे से खून बहते देखा। अनहोनी की आशंका पर तत्काल आरआईटी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने जब दुकान का शटर खोलकर अंदर प्रवेश किया, तो दुकानदार के शव को फंदे से झूलता पाया। जानकारी के अनुसार, दुकानदार जयप्रकाश शर्मा बीते दो दिनों से लापता थे और उनकी दुकान भी लगातार बंद थी। वहीं, पंचनामा करने के बाद आरआईटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्न...