जमुई, जून 15 -- सोनो । निज संवाददाता घर का भेंटीलेटर तोड़ चोरी के नियत से एक बन्द मकान में घुसे चार चोरों में से दो चोरों को मौके पर रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि दो चोर मौके बारदात से भागने में सफल रहा।पकड़े गये दोनों चोर नावालिग बताया गया है। घटना बटिया थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी में शुक्रवार रात की बताई गई है। मकान मालिक चंदन कुमार वर्णवाल ने बटिया पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।चंदन कुमार ने बताया कि वह किसी काम से देवघर गया था। घर में कोई नहीं था। ताला बंद था। इसी का फायदा उठाकर चोर घर में घुसा। नकदी, जेवरात समेत करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ली। घर से आवाज आने पर ग्रामीण जुटे। उन्होंने बटिया पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दो चोरों को पकड़ लिया गया। क्या कह...