संतकबीरनगर, नवम्बर 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर कस्बे में लाल बन्दरों ने भीषण आतंक फैला रखा है। जिसे लेकर आमजन परेशान है। इसे लेकर कस्बे के जागरूक व बुद्धिजीवी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने बन्दरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने का प्रोसेस जारी रखने का आदेश नगर पंचायत मगहर को दिया है। नगर पंचायत मगहर के विभिन्न वार्डों में वर्षों से जारी लाल मुंह के बंदरों के भीषण उत्पात से मगहर वासी काफी परेशान हैं। जो काजीपुर, मोहनलालपुर, तिवारी टोला, आजाद नगर सहित आसपास के मुहल्लों में बंदरों का आतंक लगात बढ़ता जा रहा है। ये बंदर दिन भर गलियों, मकानों के छतों व पेड़ों पर डेरा डाले रहते हैं। जो लोगों के छतों पर सूखते हुए कपड़े नोच कर फाड़ने व खाने-पीने की सामग्री हाथों से झपटकर भाग जाते हैं...