दरभंगा, मार्च 8 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाने की पुलिस ने बनौली गांव में छापेमारी कर गिट्टी लदे ट्रक से 342 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने ट्रक सहित तीन अन्य गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है। मौके से तस्कर भागने में सफल रहे। बनौली पंचायत के रहीगाछी सुजराही पोखर के पास गत छह मार्च की रात शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रक के साथ शराब अनलोडिंग कर रही स्कॉर्पियो, एक्सयूवी व एक कार को भी जब्त कर लिया। बताया गया है कि गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से ट्रक एवं तीनों वाहनों के चालक व शराब तस्कर फरार हो गये। बताया गया है की पटना मद्य निषेध इकाई से सूचना मिली कि ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप बनौली में चार चक्का वाहन से खुदरा बिक्री के लिए उतारी जा रही है। मामले के सत्यापन ...