मधुबनी, फरवरी 25 -- झंझारपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद देश भर के सनातनियों में देवी देवताओं के प्रति आस्था और भक्ति बढ़ती जा रही है। उक्त बातें प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर एवं प्रदेश भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद ने संतनगर पंचायत के बनौर गांव में कमलेश्वर नाथ महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर कही। शिव परिवार सहित संकट मोचन हनुमान मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुआ। मौके पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष महादेव यादव ने मुख्य अतिथि अमर नाथ प्रसाद को पाग, दोपटा व भागवत गीता देकर सम्मानित किया। मौके पर समिति के सचिव पुलकित पासवान , आचार्य डॉ रमेश शास्त्री, अध्यक्ष शिव लाल यादव , देव अवतार, मालिक चौधरी, लाल बाबा, भोगी लाल उर्फ नेता जी, बैधनाथ पासवान, महेंद्र सदाय, मल्हू यादव, ...