मधुबनी, फरवरी 12 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के संतनगर पंचायत स्थित बनौर गांव में मंगलवार की रात आग लग गई। अचानक लगी आग से छह घर जलकर नष्ट हो गए। लाखों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान बताया जा रहा है। आग बुझाने के क्रम में गृहस्वामी की एक 20 वर्षीय युवती भी झुलस गई। हालांकि इलाज के बाद वह ठीक है। आग की चपेट में सुखल यादव, सिंघेश्वर यादव, भोगी लाल यादव, गणेशी यादव एवं देवेंद्र यादव का घर पूरी तरह नष्ट हुआ है। घर में रखे हुए अनाज कपड़े फर्नीचर साइकिल जरूरी कागजात ब्रीफकेस आदि जलकर नष्ट हो गया। सबसे अधिक नुकसान सुखल यादव के आवासीय घर में हुई है। मवेशी घर से आग लगी थी और चार मवेशी बुरी तरह झुलस गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्ही की 20 वर्षीय बेटी बेबी कुमारी एवं बेटा देवेंद्र भी आग बुझाने में आग की चपेट में आ ग...