रांची, दिसम्बर 23 -- नामकुम, प्रतिनिधि। 'बनो और बनाओ' मंच के संस्थापक स्वामी रामाधार सिंह के पिता राम सुशील सिंह का निधन सोमवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार नामकुम स्थित स्वर्णरेखा घाट पर किया गया, जहां उनके बड़े पुत्र स्वामी रामाधार सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। स्व. राम सुशील सिंह बीएसएनएल में अधिकारी थे और सेवानिवृत्ति के बाद से नामकुम के नयाटोली में रह रहे थे। उनके निधन पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप, जिला परिषद सदस्य राम अवतार केरकेट्टा, मुखिया कारमेला कच्छप, मंच के सचिव अखिलेश यादव और सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह आदि ने गहरा शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...