बिजनौर, जुलाई 30 -- दो दिन पूर्व बनैली नदी में मिले शव की पहचान हो जाने पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के मुताबिक मृतका की मानसिक स्थिति सामान्य नही थी। सोमवार की दोपहर रेहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनैली नदी में एक अधेड़ महिला का सड़ा गला शव नदी में पड़ा मिला। शव नदी में पड़ा होने की सूचना वहां पशु चरा रहें लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए फोटो को सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया था। थाना प्रभारी रेहड़ विकास कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो देखकर मृतका की पुत्री शकीला निवासी कासमपुरगढ़ी ने शव की शिनाख्त अपने मां अनवरी पत्नी बरामुद्दीन निवासी गांव दहलावाला थाना रेहड़ के रूप में की। मृतका अनवरी के पुत्र शाहनवाज ने बताया की उसकी मां अनवरी (60 वर्ष) पिछले कुछ सालों से मानसिक रूप से अस्व...