बलरामपुर, सितम्बर 5 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर से सटे धुसाह उत्तरी गांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, जबकि यह पूरा रिहायशी इलाका है। यहीं पर कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जनपद न्यायालय एवं पुलिस ऑफिस सहित तमाम सरकारी दफ्तर संचालित हैं। स्थिति यह है कि खराब टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। अतिक्रमण के कारण गांव के अंदर जाने वाली सड़क काफी संकरी हो गई है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है। नगर से सटे धुसाह गांव का पिछले दस सालों में काफी विस्तार हुआ है। कई बड़े-बड़े मकान बन गए हैं। प्लाटिंग करने वालों ने नाली आदि की व्यवस्था नहीं दी थी, जिसका खामियाजा आज लोग भुगत रहे हैं। बहराइच रोड से समय माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर लगी इंटरलॉकिंग जगह-जगह टूट गई है। अतिक्रमण के कारण यह रास्ता काफी संकरा हो गया है। अगर स...