गोंडा, जनवरी 24 -- छपिया, संवाददाता। विकासखंड मुख्यालय पर कृषि मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने किया।उन्होंने विभागवार लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी लिया। मुख्य अतिथि ने कृषि विभाग द्वारा संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक क्षेत्र में कम से कम एक हाईटेक नर्सरी का निर्माण किया जाए। जिससे किसानों को गुणवत्तायुक्त पौधे उपलब्ध हो सकें। जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने किसानों को समय से बुवाई करने के लिए टिप्स दिया। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर के बाद गेहूं की बुवाई न करें, अन्यथा उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। साथ ही उन्होंने यूरिया के सीमित उपयोग पर विशेष बल दिया।कृषि सम्बंधित संचालित विभिन्न योजनाओं की वि...