सुल्तानपुर, जून 16 -- जयसिंहपुर, संवाददाता बनी गांव से सुलतानपुर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है। नई बस के संचालन से क्षेत्र के लोगों को यात्रा में काफी आसानी होगी। सुलतानपुर जिला मुख्यालय से दोस्तपुर ब्लाक के बनी गांव तक पिछले करीब 20 सालों से रोडवेज बस का संचालन किया जा रहा था। नौकरी, व्यवसाय अन्य कार्यों के लिए प्रतिदिन यात्रियों का इस मार्ग पर आना जाना होता है। बनी से खटारा बस का संचालन होता था। कई माह से बस का संचालन बंद भी हो गया था। क्षेत्र के लोगों ने विधायक राज प्रसाद उपाध्याय से नई बस चलवाने की मांग की थी। विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने सोमवार को एआरएम के साथ ग्रामीणों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर बस को हरी झण्डी दिखाई। एआरएम योगेश शुक्ला ने बताया कि रोडवेज बस बनी से सुबह करीब साढ़े सात बजे सुलतानपुर के लिए बिरसिंहपुर बरौ...