बिहारशरीफ, जून 3 -- बनी सरकार तो हम नया बिहार बनाएंगे : तेजस्वी लोगों से बाबा बख्तौर के बताये मार्ग पर चलने का किया आह्वान नेता प्रतिपक्ष ने सरमेरा के बड़ी मिसिया गांव में की पूजा-अर्चना, अमन चैन की मंगल कामना की फोटो : राजद : सरमेरा के बड़ी मिसिया गांव में मंगलवार को बाबा बख्तौर के पूजा समारोह में शामिल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के बड़ी मिसिया गांव में मंगलवार को बाबा बख्तौर के पूजा समारोह में विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। उन्होंने सूबे के अमन चैन के लिए मंगल कामना की। साथ ही, लोगों को उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम नया बिहार बनाएंगे। कमाई, दवाई और सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार से युवाओं का पलायन जारी है। ...