बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- बनी रणनीति, जिले को भीक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए चलेगा अभियान सेवा कुटीर में रह रहे 26, तो शांति कुटीर के 36 लोगों को किया जाएगा प्रशिक्षित समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास, समाज कल्याण विभाग तैयार कर रहा रोड मैप भिक्षुकों का स्वयं सहायता समूह बनाकर बनाया जाएगा आत्मनिर्भर ब्रिज कोर्स के माध्यम से उनके बच्चों को शिक्षित कर जीवन में लायी जाएगी खुशहाली फोटो : समाज विभाग : सामाजिक सुरक्षा कोषांग में बुधवार को बैठक में शामिल सहायक निदेशक स्नेहा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला को भीक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। ऐसे लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभियान चलेगा। इसके लिए जिला में सेवा कुटीर व शांति कुटीर चलाया जा रहा है। सेवा कुटीर में 26, तो शांति कुटीर में 36 बेसहा...