एटा, जून 3 -- मेडिकल कालेज पैथोलॉजी में हुई जांच में मलेरिया पॉजिटिव निकले रोगियों के गांव में मंगलवार को पहुंची स्वास्थ्य टीम ने निरोधात्मक कार्रवाई की है। अलीगंज के गांव बनी दहेलिया, शीतलपुर के गांव नगला भम्मा में स्वास्थ्य टीम ने बुखार रोगियों की जांच कर इलाज किया। दोनों स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 16 बुखार रोगियों की जांच की। मंगलवार को डा. आकाश वर्मा, डा. सुशील बघेल की टीम ने अलीगंज के गांव बनी दहेलिया में मलेरिया पॉजिटिव आठ वर्षीय शिवानी निकलने पर निरोधात्मक कार्रवाई की है। मलेरिया पॉजिटिव वर्तमान में मेडिकल कालेज के मेडिसन वार्ड में भर्ती होकर उपचार ले रही है। स्वास्थ्य टीम ने गांव में पहुंचकर 45 बीमारों को उपचार देने का काम किया है। स्वास्थ्य टीम ने यहां पर 14 बुखार रोगियों की मलेरिया जांच की है। जांच में कोई भी बुखार रोग...