अलीगढ़, मई 26 -- फोटो.. नगर निगम टैंकर से करा रहा है पानी की आपूर्ति लोगों को पाइप लाइन से नहीं मिल रहा है पानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता शहर के बनी इसराईलान, चंदन शहीद रोड, घास की मंडी, खाई डोरा, फूल चौराहा, चाबी वाली गली समेत दर्जनों इलाकों में पानी का संकट है। क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसके कारण पानी की समस्या बरकरार चल रही है। गर्मी में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर निगम टैंकर भेज रहा है, लेकिन उससे पूर्ति नहीं हो रही है। जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है। सैकड़ों पानी के कनेक्शन कट गए हैं। लोग पानी के लिए परेशान हैं। सड़क खुदाई हुई थी और ठेकेदार ने पूरी लाइन की नल के कनेक्शन काट दिए हैं। पुरानी लाइन में लीकेज हो गया है। हजारों लीटर पानी खराब हो जाता है। जल निगम की लापरवाही और ठेकेदारों की मनम...