जौनपुर, अगस्त 26 -- रामपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा महात्मा बुद्ध और डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़े जाने से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनुसूचित जाति की बस्ती में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण प्रतिमा स्थल पर एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। घटना मंगलवार सुबह उस समय सामने आई जब ग्रामीणों ने प्रतिमा स्थल का रुख किया। देखा गया कि बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त थीं। किसी की नाक तो किसी की हाथ तोड़ दिया गया था। ग्रामीणों ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाना, जमालापुर पुलिस चौकी, बरसठी थाना और मड़ियाहूं सीओ गिरेन्द्र सि...