उत्तरकाशी, अगस्त 8 -- एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की डॉग स्क्वाड टीम में विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्ते बनी, लुटो, फ्रूटी और ब्रॉन धराली पहुंच चुके हैं, जहां वे मलबे में जिंदगी की तलाश करेंगे। लैब्राडोर प्रजाति के ये कुत्ते आपदा क्षेत्रों में खोज और बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं। ये कुत्ते जीवित लोगों और मानव अवशेषों का पता लगाने के लिए आपदाग्रस्त क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।माणा के रेस्क्यू ऑपरेशन में भी थे शामिल गुरुवार को मातली हेलीपैड पर एनडीआरएफ की टीम में शामिल ये डॉग अपने प्रशिक्षक डीएच प्रदीप और डीएच विरेंद्र के साथ हेलीकॉप्टर से हर्षिल जाने के लिए तैयार बैठे थे। 15 एनडीआरएफ की यह टीम गदरपुर, यूएसनगर से यहां पहुंची थी। प्रशिक्षक डीएच प्रदीप ने बताया कि इन डॉग्स ने चमोली जिले में माणा रेस्क्यू अभ...