गोपालगंज, सितम्बर 16 -- -आर्थिक तंगी से जूझ रही थी महिला, खुदकुशी की जताई जा रही आशंका -पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने महिला का कर दिया था दाह संस्कार फुलवरिया, एक संवाददाता। फुलवरिया थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव में सोमवार की देर रात एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान लाल झरी देवी (85 वर्ष) पत्नी इंद्रासन महतो के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। घटना की सूचना पाकर लाल झरी देवी के दरवाजे पर सगे-संबंधियों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उनकी इकलौती शादीशुदा पुत्री मुन्नी देवी अपने ससुराल से मायके पहुंची और मां के शव पर गिरकर दहाड़ मारकर रोने लगी। इस दौरान स्थानीय मुखिया सीता देवी समेत कई महिलाएं उसे स...