धनबाद, नवम्बर 18 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के बनियाहीर काली मंदिर के समीप सोमवार की शाम तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना के बाद खलासी वाहन छोड़कर भाग निकाला। स्थानीय लोगों ने नशे में धुत हाइवा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद घायल बाइक सवार को आनन-फानन में झरिया के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया। पुलिस हाइवा संख्या जेएच 10 सीडब्लू 9171 और चालक को पकड़कर थाना ले गई। घायल युवक बोर्रागढ़ का रहने वाला बताया जाता है। वह बाइक संख्या जेएच 10 डीडी 7782 से झरिया से भागा की ओर जा रहा था। तभी कुजामा से कोयला लोडकर लोदना से मुख्य मार्ग की ओर आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी। इससे युवक का पैर पूरी तरह जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चा...