धनबाद, जुलाई 11 -- झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर फायर ब्रिगेड के समीप दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई। जिसमें दोनों तरफ से पांच लोग घायल हो हुए। घटना के सूचना मिलते ही सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, जोड़ापोखर, बोर्रागढ़ , तिसरा, घनुडीह प्रभारी सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तनाव को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ा। घटना के बाद काफी तनाव है। तनाव को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। मारपीट में एक तरफ अंशु कुमार साव, दूसरे पक्ष के इरशाद उर्फ छोटंकी, सोनू, दानिश, समीर घायल हुए हैं। जबकि इरशाद उर्फ छोटकी को सबसे ज्यादा चोट लगी है। छोटकी को इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया...