संतकबीरनगर, जुलाई 11 -- संतकबीरनगर, हिटी। शहर का बनियाबारी का तालाब अब नए लुक में नजर आएगा। इस तालाब के चारो ओर बेहतर मार्निंग वाक के लिए फुटपाथ होगा और लोगों को बैठने के लिए बेंच भी होंगी। इसक पुष्टि नगरपालिका प्रशासन ने की है। विधियानी वार्ड के बनियाबारी मोहल्ले में तालाब को पूरी तरह से सजाने संवारने की शासन से मंजूरी मिल गई है। इस तालाब के बगल से सादिकगंज जाने वाला रास्ता भी है। दोनों मोहल्लों के मध्य पड़ने वाले इस तालाब के सुंदरीकरण हो जाने के बाद लोगों के आकर्षण का केंद्र भी होगा। खलीलाबाद मुखलिसपुर सड़क से दस कदम की दूरी पर स्थित तालाब आसपास के लोगों को भी लुभाएगा। स्थानीय सभासद रोहित पांडेय ने बताया कि तालाब को सुंदर बनाने के साथ-साथ आकर्षक पौधे भी लगाए जाएंगे। ताकि आने वाले सैलानियों का यहां पर मन भी रमें। यही नहीं यहां की महिलाएं...