छपरा, अगस्त 12 -- एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे युवक बनियापुर मेला में हुई घटना बनियापुर/ इसुआपुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर मेला के निकट एनएच 331 पर पिकअप व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की सोमवार की रात मौत हो गयी। मृतक इसुआपुर गांव के पवन सिंह कुशवाहा के 26 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार व अचितपुर गांव के स्व रामनाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अनूप सिंह हैं। स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार वे दोनों एकमा बाजार स्थित मोबाइल कंपनी के शोरूम में एक महीना से काम करते थे। दोनों एक ही बाइक पर सवार हो कर अपने घर इसुआपुर व अचितपुर आ रहे थे। सोमवार की देर रात बनियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 101 पर बनियापुर मेला के पास सामने से आ रही बोलेरो पिकअप की आमने-सामने टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में स्थानीय लोगों के द...