छपरा, नवम्बर 16 -- युवक के मोबाइल से विवादित रील भी वायरल बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर पुल पर रविवार की अहले सुबह संदिग्ध स्थिति में टहल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक थानाक्षेत्र के मुस्लिमपुर गांव का संजीत यदुवंशी उर्फ संजीत यादव बताया जाता है। जांच के दौरान पुलिस ने युवक के मोबाइल से एक रील भी बरामद किया है। फेसबुक पर रील वायरल भी है। हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस रील में युवक द्वारा अपने को बालू माफिया व दबंग बताया है। वहीं पुलिस पर अभद्र टिप्पणी व पुलिस प्रशासन को गाली भी दिया गया है। युवक ने कहा है कि बालू माफिया के वाहन को पकड़ने का किसी को दम नहीं। डीएसपी राजकुमार ने प्रेस वार्ता कर युवक की गिरफ्तारी की ज...