छपरा, जनवरी 9 -- छपरा। बनियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो प आरोपियों और साजिश में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 6 जनवरी 2026 को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई थी, जिसमें पीड़िता की चाची की भूमिका सहयोगी के रूप में सामने आई। पीड़िता के फर्दबयान के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या 24/26, दिनांक 8 जनवरी 2026 को प्राथमिकी दर्ज की गई। मामला दर्ज होते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित अनुसंधान शुरू किया और तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण कुमार, पिता महादेव राय रोशन कुमार, पिता शंकर राय, दोनों ग्राम चतुर्भुज छपरा, थाना बनि...