छपरा, अप्रैल 27 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। छपरा जा रही यात्री बस के पलटने से 13 यात्री जख्मी हो गए। इनमें आधा दर्जन यात्रियों को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है। गनीमत है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना रविवार को बनियापुर के कन्हौली संग्राम में एनएच 331 पर हुई। बस पलटने की घटना के बाद चीख पुकार मच गई। यात्रियों के चिल्लाने व बचाव की गुहार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और सभी को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया। प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बाताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। घटना के बाद चालक और सहचालक फरार हो गए हैं। बस में पंद्रह लोग सवार होकर छपरा...