छपरा, सितम्बर 10 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रेफ़रल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. एमएम जाफरी के अलावा कई विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स और स्वयंसेवक शामिल थे। लगभग दो सौ रोगियों को मुफ्त उपचार दिया गया। वहीं कुछ जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवा भी दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी और व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उपस्थित कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि शिविर का आयोजन अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से लगाया गया था। सहकारिता के सिद्धांतों को बढ़ावा देने और समुदाय की स्वास्थ्य की आवश्यकताओं को पूरा करने का एक अवसर था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...