छपरा, नवम्बर 19 -- जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया आदेश छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाड़ेपुर, बनियापुर में पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक देवेंद्र कुमार सिंह को प्रभार हस्तांतरण में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय की वरिष्ठतम शिक्षिका को प्रभारी प्रधानाध्यापक अधिकृत किया गया था, लेकिन बार-बार निर्देश के बावजूद देवेंद्र कुमार सिंह ने प्रभार नहीं दिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से कई बार निर्देश दिए गए, साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया। देवेंद्र कुमार सिंह ने अपने जवाब में मतदान केंद्र पदाधिकारी के दायित्व में व्यस्तता का हवाला दिया। इसके बावजूद प्रभार न देने को उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना, सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही और विभागीय आदेशों का पालन नहीं करने की श्रेणी में माना ग...