छपरा, अगस्त 17 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखण्ड के इब्राहिमपुर स्थित चंद्रालय में पूर्व उद्योग मंत्री वैद्यनाथ पांडेय की 20 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पहुंचे आगतुक अतिथियों ने पुष्प अर्पित किया। मौके पर मौजूद उनकी पत्नी व महाराजगंज की पूर्व सांसद गिरिजा देवी ने कहा कि वैद्यनाथ पांडेय एक जनप्रिय नेता थे। उन्होंने समरस समाज को स्थापित करने में सराहनीय योगदान दिया था। सर्वजातीय समुदाय की सेवा करने की भावना वर्तमान नेताओं में भी होनी चाहिए। लोगों को समुदाय में बांटना नैतिक मूल्यों के विरुद्ध है। पूर्व मंत्री की पुत्री मनीषा प्रियम ने कहा कि पांडेय जी का विचार हमेशा क्षेत्र के विकास व जनमानस की मूलभूत समस्याओं को दूर करना था। जानकारी हो कि वैद्यनाथ पांडेय महाराजगंज के पूर्व विधायक व बिहार सरकार में रहे उद्योग मंत्री ...