छपरा, दिसम्बर 19 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 26 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं लेकिन सभी जगह सुविधाओं की स्थिति समान नहीं है। जहां कुछ आरोग्य मंदिरों को राज्यस्तरीय रैंकिंग में स्थान मिला है, वहीं कई केंद्र बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। चोरौवां आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राज्यस्तरीय रैंकिंग में 86 अंक प्राप्त हुए हैं। यहां मरीजों को नियमित इलाज, आवश्यक दवाइयां, शुद्ध पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय, हर्बल गार्डन, अग्निशमन यंत्र व स्वच्छ वातावरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही मरीजों को संतुलित आहार, योग-व्यायाम और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय भी बताए जाते हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ. एमएम जाफरी के अनुसार सभी आरोग्य मंदिरों में कम्युनिटी हेल्...