मऊ, नवम्बर 23 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के बनियापार गांव में रविवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत एसआईआर फॉर्म भरने के लिए व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। गांव के बूथ संख्या 81 एवं 82 पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य एवं विधानसभा संयोजक छोटू प्रसाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया। कई ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं, तकनीकी जानकारी के अभाव में एसआईआर फॉर्म नहीं भर पा रही थीं। इसे देखते हुए बीएलओ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर कैम्प लगाकर लोगों की मदद की। बीएलओ के मार्गदर्शन में ग्रामीणों को फॉर्म भरने की विधि समझाई गई और लगभग सौ फॉर्म मौके पर ही भरवाए गए। बीएलओ टू को भी भाजपा की ओर से अतिरिक्त सहयोग के लिए लगाया गया,...