अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पुराने शहर के घनी आबादी क्षेत्र बनियापाड़ा में 20 से अधिक मकानों में दरारें आ गई है। कई मकान झुक तक गए हैं। लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पानी की पाइप लाइन में लीकेज की वजह से दरारें आना बताया जा रहा है। बनियापाड़ा, हाथीपुल क्षेत्र में पाइप लाइन में लीकेज की समस्या पिछले काफी दिनों से चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम में कई बार पाइप लाइन में लीकेज की समस्या से नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब बुधवार को समस्या ने विकराल रूप ले लिया। क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही ने लोगों का चैन-सुकून छीन लिया है। पानी की लीकेज पाइपलाइन के चलते 20 से अधिक मकानों में गहरी दरारें आ गई हैं। हालात इतने भयावह हैं कि कभी भी ये मकान गिर ...