कांधला (शामली) विशेष संवाददाता, नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक सरकारी डॉक्टर का बनियान और लोवर पहने एक युवती के साथ ठुमके लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यह वीडियो अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने ड्यूटी रूम या सरकारी आवास में रिकॉर्ड किया गया लगता है। वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आरोपी चिकित्सक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई। वीडियो में डॉक्टर सफेद रंग की बनियान और काले रंग की लोवर में नजर आ रहे हैं, जबकि युवती उनके साथ बॉलीवुड गाने की धुन पर डांस कर रही है। दोनों के ठुमके और नजदीकियां देखकर यह साफ हो रहा है कि यह कोई निजी पल था, जो किसी कारणवश लीक हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त डॉक्टर काफी समय से कांधल...